
Name – Rekha Singh
Age – 51
Gender – Female
Problem for which I received Energy Healing & Health Counselling:
मैं अपने प्रॉब्लम का कोई नाम नहीं दे पाऊंगी क्योंकि बहुत सालों से मुझे ठीक ही नहीं लगता था | हमेशा क्रोध करना बात बात पर चिड़चिड़ा ना भूख ना लगना प्यास नहीं लगता था बहुत डॉक्टर को दिखाने के बाद किसी एक ने कहा कैंसर का पहला स्टेज है ।
Impact & benefit I found – with Energy Healing:
हीलिंग और काउंसलिंग से ही मुझे समझ में आया कि मैं स्वस्थ हो सकती हूं । एनर्जी हीलिंग से मेरे शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ा जैसे ही एनर्जी हीलिंग फिजिकल या फोन से होता मुझे शारीरिक रूप से स्वस्थ लगने लगता और मैं आराम महसूस करने लगती । कई बार तो गहरी नींद में सो जाती थी ।
Impact & benefit I found – with Health Counselling:
काउंसलिंग ज्यादा जरूरी हो गया था स्वस्थ होने के लिए क्योंकि मेरे सोचने का तरीका नकारात्मक हो चुका था किसी भी परिस्थिति में अपने और अपने घर संसार के लिए हानि ही सोचती थी |
और आज काउंसलिंग ने मुझे स्वस्थ होने में मदद किया है हीलिंग और काउंसलिंग में ही दवाई को स्वास्थ्य होने के लिए सहयोग के रूप में स्वीकार किया वरना दवा और डॉक्टर को ही सर्वश्रेष्ठ समझने लगी थी ।
Date 25.11.2022, Nariyaldand
Share your experience
Download this format, fill, scan and share via +91 780 3000 244